13 फरवरी का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 2001 में आज ही के दिन अंतरिक्ष में क्षुद्रग्रह ‘इरोस’ पर पहला मानव रहित यान उतरा था। 2003 में 13 फरवरी के दिन ही यश चोपड़ा को दादासाहब फालके पुरस्कार मिला था। 2004 में आज ही के दिन भारतीय टीम ने क्वालालम्पुर में दसवीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।
Share