1. वाइली रिसर्च हीरोज़ पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – चंद्रकांत लहरिया
2. दुनिया का सबसे बड़ा कंप्रेस्ड-एयर एनर्जी स्टोरेज प्लांट किस देश ने शुरू किया है? – चीन
3. हाल ही में किस राज्य ने समान नागरिक संहिता (संशोधन) अध्यादेश 2026 लागू किया है? – उत्तराखंड
4. 400 ग्रैंड स्लैम जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – नोवाक जोकोविच
5. पद्म भूषण से सम्मानित मार्क टली का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कौन थे? – पत्रकार
6. वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बन गयी हैं? – नेट साइवर-ब्रंट
7. ‘रेड ‘रेड लाइन्स रीड्रॉन: ऑपरेशन सिंदूर और इंडियाज न्यू नार्मल’ नामक किताब किसने लॉन्च की है? – मेजर जनरल बिपिन बख्शी, एयर मार्शल राजेश कुमार, एम्बेसडर अनिल त्रिगुणायत और ब्रिगेडियर अखिलेश भार्गव
8. भारतीय रेलवे ने अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ASC अर्जुन’ कहाँ तैनात किया है? – विशाखापत्तनम
9. हाल ही में किस राज्य नवपाषाण काल की वस्तुएं खोजी गयी हैं जिनसे इस जगह को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने की कोशिशों को बढ़ावा मिला है? – कर्नाटक
10. फूलों के पौधों की एक नई प्रजाति स्ट्रोबिलैंथिस को निम्न में से किस राज्य में खोजा गया है? – अरुणाचल प्रदेश
11. डेटा संरक्षण दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है? – 28 जनवरी
12. PFRDA ने NPS के तहत सुनिश्चित भुगतान के लिए हाल ही में किसकी अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है? – एम. एस. साहू
13. दक्षिण एशिया के लिए बोरलॉग संस्थान के साथ मिलकर किसने ‘ACASA- India’ नामक एटलस लांच किया है? – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)