8GB रैम वाले नथिंग फोन पर 6600 रुपये की छूट, बजट में आई कीमत, इसमें 50W फास्ट चार्जिंग भी

अपने ट्रांसपेरेंट फोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड नथिंग का एक मॉडल इस समय ई-कॉमर्स पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Nothing Phone (2a) Plus की। फोन हैवी रैम, दमदार कैमरा, स्टाइलिश लुक के साथ आता है और इसमें दमदार कैमरा और बैटरी भी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में फोन करीब 6600 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं इस पैसा वसूल डील पर..

6500 रुपये से भी सस्ता मिल रहा फोन

बता दें कि नथिंग ने भारत में इस फो को जुलाई 2024 में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये थी। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

Flipkart पर चल रही Month End Mobile Festival सेल में फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट 25,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 4,125 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 21,374 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर के बाद इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 6,625 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट 23,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन पर 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 21,900 रुपये रह जाएगी। यानी अमेजन से फोन को लॉन्च प्राइस से 6,099 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च प्राइस से ₹60000 तक सस्ता मिल रहा सैमसंग का फोल्डेबल फोन, पैसा वसूल है डील

Nothing Phone 2a Plus के स्पेसिफिकेशन्स

फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। लॉन्च के समय, फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.6 के साथ आया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि फोन तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच के लिए एलिजिबल है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। स्क्रीन में 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो 5G चिपसेट से लैस है, जिसे माली-G610 MC4 जीपीयू और 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सैमसंग GN9 1/1.57-इंच सेंसर है, जिसमें f/1.88 अपर्चर, 10x डिजिटल जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है। इसके अलावा, 50 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा सैमसंग JN1 1/2.76-इंच सेंसर, 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का सैमसंग JN1 कैमरा है।

यह भी पढ़ें- iPhone 16e के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, ₹2496 प्रति माह की ईएमआई पर ले सकेंगे फोन

फोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, 360 डिग्री एंटीना और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में मिलने वाले ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, फोन में हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं।

नथिंग फोन 2a प्लस IP54 रेटेड डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है। फोन में ग्लिफ इंटरफेस भी है, जो कंपनी की पहचान है। इसमें बैक पैनल पर LED लाइट्स लगी हैं, जो कॉल और नोटिफिकेशन आने पर चमकती हैं।

फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 40.6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग फीचर के बारे में कंपनी का कहना है कि यह बैटरी को 56 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। 190 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 161.7x76.3x8.5 एमएम है।