SL vs PAK 3rd T20 Live Score Streaming Online: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) सीरीज में 1-0 से आगे है, जबकि बारिश के कारण दूसरा मुकाबला नहीं हो पाया था। आज के मुकाबले में दोनों टीमों के पास मौका है। श्रीलंका (Sri Lanka) की कोशिश जहां मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की होगी वहीं पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
पहले मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 128 रन बनाकर आउट हो गई थी। मेजबान टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी। 129 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 20 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 51 और सैम अयूब ने 24 रन की पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में भी इन दो बल्लेबाजों पर सबकी नजर रहेगी। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच कब और कहां होगा? (SL vs PAK 3rd T20 Date And Venue)
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच तीसरा टी20 मैच आज (11 जनवरी 2026, रविवार) को दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा।
श्रीलंका-पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा? (SL vs PAK 3rd T20I Match Timing)
मेजबान श्रीलंका और मेहमान पाकिस्तान की टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के तीसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Sri Lanka vs Pakistan 3rd T20 Match Live Streaming)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में फैनकोड ऐप और उसकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण कहां देखें? (SL vs PAK 3rd T20 Match TV Live Telecast In India)
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले पहले टी20 मुकाबले का भारत में कहीं भी टीवी पर प्रसारण नहीं होने जा रहा है। इस मैच की सिर्फ लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड पर देख पाएंगे।
सीरीज के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान की टी20 टीमें (Sri Lanka And Pakistan T20 Squad)
श्रीलंका क्रिकेट टीमः दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, ट्रैवीन मैथ्यू, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा और दुशमंथा चमीरा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीमः सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उस्मान तारिक, शादाब खान, उस्मान खान, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा और मोहम्मद वसीम जूनियर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें हिंदी में पढ़ें और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ जैसे कि बिज़नेस, एंटरटेनमेंट, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और वायरल Times Now Navbharat पर।