General Knowledge

Digital Marketing : इन 10 तरीकों से करा सकते हैं वेबसाइट को सर्च इंजन पर रैंक, जानें कैसे


अगर आप भी अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसके जरिए अर्निंग करना चाहते हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के इस कोर्स के जरिए अब तक सैकड़ों युवाओं ने अपनी वेबसाइट खोलकर उन्हें पैसा कमाने का जरिया बनाया है। 


विस्तार
मौजूदा समय में भारत के अंदर 57 लाख से अधिक वेबसाइट डोमेन रजिस्टर्ड हैं। डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में शानदार ग्रोथ होने के कारण आजकल हर कंपनी अपना व्यवसाय वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन करने लगी है। वहीं अगर आप युवा हैं और वेबसाइट बनाना जानते हैं तो आपके लिए काम की कमी नहीं है आज के समय में हर रोज वेबसाइट बनाने का ऑर्डर आप उठा सकते हैं। देश के लाखों नौजवान आज मनोरंजन, शिक्षा, खेल, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन आदि क्षेत्र में वेबसाइट क्रिएट कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसके जरिए अर्निंग करना चाहते हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के इस कोर्स के जरिए अब तक सैकड़ों युवाओं ने अपनी वेबसाइट खोलकर उन्हें पैसा कमाने का जरिया बनाया है। 



वेबसाइट रैंक ऐसे करें 

वेबसाइट बनाना सीखने के बाद आपको उस वेबसाइट में बने सेगमेंट्स के अंदर नियमित कंटेंट डालना होगा। साथ ही वेबसाइट को एड सेंस अप्रूव कराने के लिए ये 10 काम करने होंगे। आप इन 10 कामों में SEO स्पेशलिस्ट की मदद ले सकते हैं। 

  1. Meta Title : आपके वेबसाईट में Meta Title का महत्व ज्यादा है। गूगल सर्च को इसी टायटल टैग से पता चलता कि आपकी वेबसाइट किस बारे में बनी हुई है|
  2. Meta Description : गूगल सर्च में आपकी वेबसाइट की थोड़ी जानकारी दी जाती है। जो SERP पर दिखती है।
  3. Header Tag : सबसे महत्वपूर्ण H1 Header Tag है जिसे आपको वेबसाइट पर एक से अधिक H1 टैग नहीं होना चाहिए। H2 और H3 का उपयोग Sub Heading Tag के रूप में किया जाता है।
  4. Image Optimization : आपकी Image कंटेंट से मैच होनी चाहिए। साथ ही अपलोड की जाने वाली Image का Size 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  5. Page Load Time : जब भी यूजर आपकी वेबसाइट ओपन करता है तो सिर्फ डेढ़ से 2 सेकेंड में आपकी वेबसाइट ओपन होकर दिख जानी चाहिए। 
  6. Responsive Design : आपकी वेबसाइट सभी Device के लिये Responsive होनी चाहिये। मोबाइल, टैबलेट और कंप्यूटर पर आसानी से दिखनी चाहिये।
  7. Broken Links : टूटे हुए लिंक किसी व्यवसाय के SEO प्रदर्शन को कई तरह से प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन्हें हटा दें और अपडेट करें।
  8. Keyword Optimization : जितने अच्छे तरीके से आप Keyword Optimization करोगे उतना ही बेहतर तरीके से आपका On Page SEO हो पायेगा। क्योंकि हमें अपने Website को और Meta Tags को और कई सारे Factors को अपने Targeted Keywords के द्वारा Optimize करना होता है।
  9. Internal links : Internal Linking से आपके दूसरे Pages का भी ट्रैफिक बढ़ता है और ये Quality SEO को भी दर्शाता है।
  10. External links : अपनी Website के लिए External Linking भी करें और इससे यूजर को ज्यादा कंटेंट मिलता है और User Experience के साथ-साथ रैंकिंग Improve होती है। 

Advanced Course में जो है खास 

  • 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस 
  • 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
  • 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 
  • 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स 
  • गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन 
  • एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास 
  • कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं।

Share