1. स्क्वैश विश्व कप 2025 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जाएगा? – भारत
2. स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोग्राम के तहत अपने इलेक्टोरल रोल्स का 100% डिजिटाइजेशन पूरा करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है? – राजस्थान
3. फॉर्मूला 1 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – लैंडो नॉरिस
4. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट महादेव लॉन्च किया है? – महाराष्ट्र
5. राशि जैन और किस भारतीय भारतीय वैज्ञानिक ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल करके अलकनंदा गैलेक्सी की खोज की है? – योगेश वडाडेकर
6. “भारत: दैट इज़ इंडिया – रिक्लेमिंग अवर रियल आइडेंटिटी” नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – अभिजीत जोग
7. किस राज्य सरकार ने अमेरिकी दूतावास वाली सड़क का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखने की घोषणा की है? – तेलंगाना
8. किस राज्य में पूर्व सैनिको के सम्मान में ‘सैनिक तुझे सलाम’ पहल को लॉन्च किया गया है? – असम
9. कल्याण चट्टोपाध्याय कौन थे जिनका 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अभिनेता
10. हाल ही में डोलोमेडेस इंडिकस नामक मकड़ी की एक नई प्रजाति किस राज्य में खोजी गई है? – केरल
11. दोहा में आयोजित ISSF विश्व कप फाइनल 2025 में सिमरनप्रीत कौर बरार ने कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
12. अफ्रीकी क्षेत्र में रिवर ब्लाइंडनेस (ऑनकोसेरसियासिस) को खत्म करने वाला पहला देश कौन बन गया है? – नाइजर
13. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 9 दिसंबर