One Line

  1. हर वर्ष 12 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ (International Nurses Day) मनाया जाता है। 
  2. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोवर ‘नीरज चोपड़ा’ ने दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है।
  3. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘जेम्स एंडरसन’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  4. खान मंत्रालय के सचिव ‘श्री वीएल कांथा राव’ ने नई दिल्ली में खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया है।
  5. ‘पंजाब नेशनल बैंक’ (PNB) ने 1 जून 2024 से निष्क्रिय खाते बंद करने की घोषणा की है।
  6. ‘दिलीप संघानी’ को इफको के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  7. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘आर लक्ष्मी कंठ राव’ को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
  8. 22 वीं एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन ‘चीन’ में किया जाएगा।

Share